भीगे मौसम में बालों की देखभाल
भीगे मौसम में बालों की देखभाल:
बारिश के मौसम में नियमित रूप से या सप्ताह में तीन बार बालों की सफाई आवश्यक है। बालों की सफाई बालों की जड़ों में जीवाणुओं को पनपने से रोकती है।
बालों की सफाई के लिए यह प्राकृतिक तरीका अपनाएं : आंवला 250 ग्राम, मेहंदी 15 ग्राम, चाय की पत्ती 10 ग्राम, रीठा 15 ग्राम, कॉफी 15 ग्राम तथा शिकाकाई 15 ग्राम। इन सभी तत्वों को लोहे के बर्तन में भिगोकर रख दें।
72 घंटे बाद इसमें से 10 मिली लेकर बाल धोएं।
साबुन या शैम्पू का प्रयोग न करें। यह बाल धोने का नैसर्गिक तरीका है। इस प्रकार आपके बाल आकर्षक व सुंदर होंगे।